जितेंद्र कुमार एडवोकेट बने बसपा ज़ोन प्रभारी


*ग़ाज़ियाबाद: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश मायावती ने गाजियाबाद के जितेंद्र कुमार एडवोकेट को मेरठ व सहारनपुर के जोन इंचार्ज की  जिम्मेदारी दी ,इस जिम्मेदारी को समझते हुए जितेंद्र कुमार एडवोकेट ने कहा कि हमारी पार्टी एक अनुशासन वाली पार्टी है। और सर्व समाज को सम्मान देने वाली पार्टी  है। और अनुशासन का महत्व को समझते हुए हमारे कार्यकर्ता कार्य को अनुशासन के दायरे में ही करते हैं। क्योंकि कोई भी कार्य करने के लिए अनुशासन जरूर होना चाहिए। जितेंद्र कुमार एडवोकेट ने कहा कि जो मेरे को बहन कुमारी मायावती जी ने जिम्मेदारी दी है। मैं इस जिम्मेदारी को ईमानदारी के साथ निभाता रहूंगा। औरअपनी पार्टी के सर्व समाज के कार्यकर्ताओं का सम्मान करता रहूंगा। इस जिम्मेदारी के लिए लोगों ने जितेंद्र कुमार एडवोकेट का उनके ऑफिस पर जाकर फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मान किया और शुभकामनाएं दी।