आज एम०एल०सी० स्नातक प्रत्याशी श्री दिनेश गोयल जी व शिक्षक प्रत्याशी श्री श्रीचन्द शर्मा जी के समर्थन में स्नातक/ शिक्षक वोट बनवाने का सेमिनार डी०एल०एफ० कालोनी साहिबाबाद विधानसभा मे आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्यअतिथि मा०अनिल अग्रवाल जी राज्यसभा सांसद,लोकप्रिय विधायक मा०सुनील शर्मा जी रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मानसिंह गोस्वामी जी महानगर अध्यक्ष ने की और सभी कार्यकर्ताओं से ग्रेजुएट,शिक्षक वोट बनवाने के लिए जागरूक किया ताकि जब प्रत्याशी विधानपरिषद में पहुंचे तो सभी की समस्याओं को उच्च अधिकारियों तक ले जा सके कार्यक्रम के संयोजक श्री जितेन्द्र कसाना जी रहे इस अवसर पर प०उप्र०क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी योगेश त्रिपाठी, विनोद कसाना, रामदत्त शर्मा ,रवि दत्त निमेष ,ओमेंद्र कसाना , देवेन्द्र गिरि , राजन आर्य, पवन रेड्डी ,प्रियंका पाण्डे , राकेश जैन , विजय रावत , मदन राय , प्रेमराज चौधरी ,श्री अमित पाराशर , सुधांशु शर्मा , स्वीटी शर्मा , पुष्पा झा एवम हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भाजपाइयों ने स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया