महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की कुर्सी मिलने के बाद उद्धव ठाकरे की आज पहली अग्निपरीक्षा है. उद्धव सरकार आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट करेगी, विधानसभा में अधिकतर विधायक पहुंच चुके हैं. इस बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पहली बार विधानसभा पहुंचे. विधानसभा में प्रवेश करने से पहले उद्धव ने शिवाजी की मूर्ति को माला पहनाई और आशीर्वाद लिया. उद्धव सरकार के बहुमत परीक्षण के दौरान विपक्ष ने भारी हंगामा किया और अंत में बीजेपी वॉक आउट कर गई. पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने इस पूरी प्रक्रिया को असंवैधानिक बताया है.